Haryana Schemes: हरियाणा में गरीब बच्चों की बल्ले- बल्ले, अब मनोहर सरकार हर साल देगी दस हजार रूपए
चंडीगढ़ :- सरकार की तरफ से समय-समय पर गरीब परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी Schemes चलाई जाती है ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके और उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके. हरियाणा में भी आमजन की समस्याएं सुनने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर Field पर उतर चुके हैं. अपने जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की है.
स्नातक तक की पढ़ाई में मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि बढ़ी
BOCW बोर्ड के अन्तर्गत रजिस्टर्ड श्रमिकों और शिक्षा लेने वाले उनके बच्चों से CM ने संवाद किया. अपने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मजदूरों के बच्चों को सौगात देते हुए ऐलान किया कि लेबर वेलफेयर बोर्ड (Labour Welfare Board) में अंशदाता श्रमिकों के बच्चों को Graduation की पढ़ाई तक मिलने वाली Scholarship की राशि को बढ़ा दिया है. अब इन बच्चों को 8500 रुपए की अपेक्षा 10 हज़ार रूपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी.
सीमित संसाधनों से भी हो सकते हैं सफल
जनसंवाद के दौरान श्रमिकों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में संसाधन न होने पर भी सफल होने वाले बहुत से उदाहरण हमारे सामने है. हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर अब्राहम लिंकन तक ने सीमित संसाधनों के साथ कामयाबी पाई है. आगे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर हमने हरियाणा कौशल विकास मिशन का गठन किया गया है. CM ने कहा कि हमारी संस्कृति में श्रमिकों कों महान शिल्पी विश्वकर्मा की संज्ञा दी गई है.
सुरक्षा के लिए किया जा रहा हैं दुर्घटना बीमा
हरियाणा में आज करीबन 25 फीसदी श्रमिक संगठित क्षेत्र में, 75 फीसदी श्रमिक असंगठित क्षेत्र में Registered हैं. मजदूरों की सुरक्षा को शक्ति देने के लिए सरकार उनका दुर्घटना बीमा कर रही है. सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत असंगठित श्रमिकों के Registration में हरियाणा Top पर है. अब तक 8,19,564 लाभार्थियों को रजिस्टर किया जा चुका है.
बेटियों की शादी में भी दी जाती है आर्थिक सहायता
अंत्योदय आहार योजना के तहत 10 रुपए में बेस्ट Quality का खाना मुहैया करवाया जा रहा है. आगे बताते हुए CM ने कहा कि श्रमिकों के वे बच्चे जो शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग है, उन्हें दी जाने वाली राशि को हरियाणा सरकार ने 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए मासिक कर दिया है. हरियाणा सरकार श्रमिक परिवारों को कन्यादान Scheme के अंतर्गत 3 बेटियों की शादी तक 51000 रुपए और शादी के अन्य खर्चे के लिए 50 हज़ार रुपए प्रदान करती है.