Haryana Schemes: अब हरियाणा सरकार महिलाओं को दो किस्तों मे देगी 5000 रुपये, जाने क्या है ये नई योजना
चंडीगढ़ :- महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें समय- समय पर नई Schemes लागू करती रहती हैं. इसी संबंध में हाल ही में केंद्र सरकार की तरह ही हरियाणा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना की शुरुआत की है. इस Schemes में यदि महिला को दूसरा बच्चा लड़का होता है तो सरकार 5000 रुपये की राशि देती है. सरकार के इस फैसले के पीछे का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान हुए मजदूरी के नुकसान की भरपाई करना तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पोषण सुनिश्चित करना है.
मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया है कि इस Scheme का लाभ पिछले साल 8 मार्च के बाद दूसरे बच्चे के रूप में लड़के को जन्म देने वाली अनुसूचित जाति तथा जनजाति की महिलाएं उठा सकती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सलाह के बाद विभाग की मंत्री कमलेश टांडा के निर्देश पर आदेश जारी किए जा चुके हैं.
किसको मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, BPL राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व किसान सम्मान निधि की लाभार्थी महिलाएं उठा सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा केंद्र राज्य तथा सार्वजनिक उपक्रमों में तैनात महिला कर्मचारी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
गर्भावस्था के दौरान करें आवेदन
मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ लेने के लिए गर्भावस्था में पंजीकरण के बाद कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच के साथ ही बच्चे का पंजीकरण व उसे BCG ओपीवी और हेपेटाइट बी के टीके लगवाना अनिवार्य है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए आप आंगनवाड़ी Worker या आशा Worker के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में सभी आंगनवाड़ी Workers को सरकार के प्रारूप के मुताबिक पात्र लाभार्थियों की पहचान करके आधारभूत सर्वेक्षण के बाद Report भेजने के लिए आदेश दिए गए हैं.
दो किस्तों में मिलेगा पैसा
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना में 5000 रुपये की राशि दो किस्तों में दी जाती है. इसकी प्रथम किस्त में 3000 रुपये प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर तथा दूसरी किस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण तथा बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर दिए जाते हैं. आपको बता दें कि पहले कामगार महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित की जा रही थी. इसमें लाभार्थियों को 5000 रूपये तीन किस्तों में दिए जाते थे. इसमें से पहली किस्त 1000 रूपये दूसरी में 2000 तथा बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त के 2000 रुपये दिए जाते थे.