Haryana Schemes: PPP के आधार पर 60 वर्ष तक वालों को मनोहर सरकार देगी 3 लाख रुपए, CM ने दिए निर्देश
चंडीगढ़ :- केंद्र सरकार के साथ- साथ राज्य सरकार भी राज्य के गरीब लोगों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाना होता है. हरियाणा में कई प्रकार की ऐसी स्कीमें भी चलाई जा रही है, इनके जरिए गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. इसी दिशा में अब Government की तरफ से अंतोदय परिवारों को सामाजिक- वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दयालु योजना की शुरुआत की गई है.
223 लाभार्थियों के खातों में भेजी गई सहायता राशि
इस योजना के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंत्योदय परिवारों के सदस्यों की मृत्यु या दिव्यांग होने की स्थिति में पीड़ित परिवारों को सांत्वना राशि देने की घोषणा की थी. कुछ समय पहले ही CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से 223 लाभार्थियों के बैंक खातों में 6 करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि भी ट्रांसफर की गई थी. वही बैठक में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 40 साल से ज्यादा और 60 तक के लोगों को मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाने के बारे में भी सुझाव पेश किए थे.
तुरंत प्रभाव से आदेश जारी करके सीएम ने किया था नियमों में बदलाव
इस पर CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि 25 से 40 आयु वर्ग की श्रेणी को बदलकर 25 से 45 वर्ष कर दिया जाए. वही 40 से 60 साल की श्रेणी को बदलकर 45 से 60 वर्ष कर दिया जाए. इन कैटेगरीयों के तहत दी जाने वाली राहत राशि को भी 2 लाख रूपये से बढ़ाकर 3 लाख रूपये कर दिया गया था.