Haryana School News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों मे बड़ा बदलाव, अब हर एक घंटे में पानी पीना अनिवार्य
चंडीगढ़, Haryana School News :- हरियाणा में गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हालांकि, कल कुछ जिलों में बारिश होने से लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है. परंतु फिर भी हरियाणा के कुछ शहरों का तापमान 45 Degree के पार हो चुका है. दिन के समय तपती गर्मी में लू चलती है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए कुछ कुछ नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं.
हरियाणा सरकार के आदेश
हरियाणा सरकार के द्वारा जारी की गई Guidelines के तहत अब प्रत्येक बच्चे को हर 1 घंटे के बाद पानी पीना अनिवार्य होगा. स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए Red Cross Fund का प्रयोग करके ORS ( Oral rehydration solutions) जैसी आवश्यक वस्तुएं मंगानी होंगी. हरियाणा सरकार के आदेशों के अंतर्गत स्कूली प्रबंधन को हर 1 घंटे के अंतराल पर पानी पीने के लिए घंटी बजानी होगी. ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके.
सरकार द्वारा जारी Guidelines
हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी जारी करते हुए कहा है कि
- School के Classroom की खिड़कियों को बंद रखा जाए ताकि बच्चों को लू ना लगे.
- खिड़कियों पर एलुमिनियम की Polythene या रिफ्लेक्टर लगाए जिससे गर्मी अंदर ना आ सके.
- किसी भी परिस्थिति में बच्चों को धूप में ना बैठाया जाए.
- कोई भी कार्यक्रम खुले में ना रखें.
- बच्चों के लिए पीने के पानी की सही व्यवस्था की जाए.