Haryana School News: हरियाणा सरकार देगी स्कूली बच्चों को वाहन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए निर्देश
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. आज की यह खबर सुनकर सभी विद्यार्थी काफी खुश होने वाले हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल प्रशासनिक सचिवों, उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय दिशा समिति की Meeting की अध्यक्षता की. इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
स्कूल आने- जाने के लिए मिलेंगी विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा
इन निर्देशों के बाद अब प्रदेश में 1 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित स्कूलों में विद्यार्थियों को आने- जाने के लिए छोटे वाहनों की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही इसकी मॉनिटरिंग के लिए स्कूल के एक शिक्षक को नोडल अधिकारी भी बनाया जाएगा. यदि ऐसा संभव नहीं हो पाया, तो छात्रों को किराया देने की भी योजना बनाई गई है. CM के इन निर्देशों से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा. वह आसानी से स्कूल पहुंच पाएंगे. CM ने कहा कि बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए Government की तरफ से व्यापक फ्रेमवर्क बनाया गया है.
ड्रॉपआउट विद्यार्थियों पर लगाया जाएगा अंकुश
परिवार पहचान पत्र में दर्ज डाटा को आयु वर्ग के अनुसार एक ग्रुप के विभिन्न विभागों को सौंपा गया है. 6 वर्ष तक के बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दी गई है, जो बच्चा न तो आंगनवाड़ी में आ रहा है और ना ही किसी प्ले स्कूल में है ऐसे बच्चों की पूरी ट्रैकिंग की जा रही है. इसके विपरीत स्कूल ड्रॉपआउट पर अंकुश लगाने के लिए भी School Education Department को 6 साल से 18 साल आयु वर्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ऐसे विद्यार्थियों पर रखी जा रही है कड़ी नजर
Department की तरफ से प्रत्येक बच्चे की ट्रेकिंग की जा रही है और ऐसे बच्चों को जो न तो किसी Private स्कूल में पढ़ते हैं ना ही Government और गुरुकुल या मदरसे में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन बच्चों को ट्रैक कर उन्हें स्कूलों में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि गरीबों को छत मुहैया करवाने के लिए बैंकों के साथ लिंक करके या राज्य सरकार द्वारा कुछ हिस्सा देकर घर मुहैया करवाने की संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.