Haryana School Summer Holidays 2023: मामा के घर जाने के लिए बच्चों ने बैग किए पैक, इस दिन से शुरू हो रही है गर्मियों की छुट्टियां
चंडीगढ़ :- हरियाणा में मौसम पिछले काफी दिनों से सुहावना बना हुआ है जिससे बच्चे भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. अब बच्चों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आज की यह ( Haryana School Summer Holidays) खबर सुनकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठेंगे. पिछले काफी समय से बच्चे गर्मी की छुट्टियों का इंतजार कर रहे थे. विद्यार्थी अपने नाना- मामा के घर जाने के लिए भी काफी बेसब्र दिखाई दे रहे है. विद्यार्थियों ने अपने बैग भी पैक कर लिए है, अब वह छुट्टियां शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
इस दिन से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां
बता दें कि 1 June से 30 June तक विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियां रहने वाली है. गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थी अपने परिवार के साथ विभिन्न स्थानों पर घूमने भी जाते है. Education Department की तरफ से भी बड़ा फैसला लिया गया है. अब की बार विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों में भारी-भरकम होमवर्क नहीं मिलेगा. विद्यार्थियों को अलग तरीके का होमवर्क दिया जाएगा, इस महीने होने वाली छुट्टियों को चार सेक्शंस में बांटा गया है. बच्चों को कुछ काम करने के लिए कहा गया है, तो कुछ काम की मनाही की गई है. बच्चों को खाना खाते समय TV और Mobile देखने के लिए मना किया गया है.
होमवर्क में भी किया गया बदलाव
Students को मोबाइल का व्रत भी करना होगा और परिवार के 10 लोगों के Mobile Number याद करने होंगे. इन छुट्टियों के दौरान बच्चों को अपने नाना-नानी, दादा-दादी से पूछना होगा कि उनकी शादी में कौन सी मिठाई बनी थी. इसके अलावा भी आपको अपने शहर, गांव या आस पास के जगहों का Pin code याद करना होगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों को थोड़ा रसोई का भी ज्ञान लेना होगा, अर्थात मसालों को छूकर और सूंघकर भी देखना होगा. विद्यार्थियों को अखबार, टीवी, नहाने के साबुन, रिफाइंड तेल, पेय पदार्थ, घर में रखी चीजों की List बनाने के लिए भी कहा गया है.