Haryana School Timing: हरियाणा में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय से खुलेंगे स्कूल
चंडीगढ़, Haryana School Timing Change :- मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है. मौसम में गर्माहट की बजाय ठंड का अनुभव होने लगा है. बच्चों को ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों के Time में बदलाव किया गया है. शिक्षा विभाग के द्वारा बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष समय में बदलाव किया जाता है. इस बार भी शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलो के समय को लेकर Notification जारी कर दिया गया है.
15 नवंबर के बाद से यह रहेगा स्कूलों का नया समय
शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के हिसाब से 15 नवंबर से Single Shift वाले स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक किया जाएगा. 15 नवंबर से पहले बच्चों को सुबह 8:00 बजे स्कूल बुलाया जाता था और दोपहर 2:30 बजे बच्चों की छुट्टी की जाती थी. लेकिन 15 नवंबर के बाद से स्कूलों का नया समय लागू होगा. इसके अलावा डबल Shift वाले स्कूलों का आने जाने का समय अलग रहेगा.
डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सिंगल स्कूलों के समय से अलग
वही Double शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट वाले बच्चों को सुबह 7:55 बजे स्कूल आना होगा और दोपहर 12:30 बजे तक उनकी छुट्टी होंगी. जबकि सेकंड शिफ्ट वाले बच्चों के स्कूल आने का समय दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा. यह समय न केवल बच्चों पर लागू होगा अपितु यह अध्यापकों पर भी लागू होगा. अध्यापकों को भी इसी समय पर स्कूल पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि अध्यापक समय पर स्कूल पहुंचकर कक्षा में उपस्थित हो बच्चों को अध्ययन करवा सके.