Gurugram Jobs: गुरुग्राम बाल कल्याण में आई दसवीं पास के हेल्पर, कुक व अन्य पदों पर सीधी भर्ती, अभी ऐसे करें आवेदन
जॉब डेस्क :- जिला बाल कल्याण गुरुग्राम (HARYANA STATE COUNCIL FOR CHILD WELFARE) की तरफ से अनेक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकता है. ध्यान रहे कि केवल महिला वर्ग के आवेदक ही अपना आवेदन भेज सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के जरिये पहुंचा सकते है.
महत्वपूर्ण तिथि |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 29 मार्च 2023 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 11 अप्रैल 2023 |
आवेदन शुल्क |
- किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
कुल पद |
-
कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी यह जानने के लिए अधिकारिक अधिसूचना देखें.
आयु सीमा |
- इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.
- हाउस मदर तथा काउंसलर के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है.
- हाउस मदर: 30-42 वर्ष
- काउंसलर: 25-45 वर्ष
- Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता |
- हाउसकीपर (Housekeeper)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
- हेल्पर कम नाइट वॉचमैन (Helper Cum Night Watchmen)
आवेदक दसवीं पास होने चाहिए तथा उन्हें 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- कुक (Cook)
आवेदक दसवीं पास होने चाहिए तथा उन्हें 1 साल का कुकिंग कार्य अनुभव होना चाहिए.
- पीटी इंस्ट्रक्टर कम योगा टीचर (P. T Instructor Cum Yoga Teacher)
आवेदक योगा व मेडिटेशन में स्नातक पास होने चाहिए.
- एजुकेटर (Educator)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार मास्टर डिग्री व बीएड धारक होनी चाहिए.
- हाउस मदर (House Mother)
आवेदक स्नातक पास होने चाहिए तथा बालकल्याण/ समाज कल्याण/ शिक्षा के क्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- काउंसलर (Counselor)
आवेदक सोशल वर्क/समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान/ जन स्वास्थ्य या काउंसलिंग विषय सहित स्नातक पास या काउंसलिंग में पीजी डिप्लोमा तथा 1 साल का अनुभव व कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें |
- इन पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजनें होंगे.
- सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें.
- दिए गए लिंक द्वारा आवेदन फार्म डाउनलोड करें और उसमें संबंधित जानकारी भरें.
- सभी संबंधित दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
- एप्लीकेशन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Office of District Child Welfare Officer, Bal Udhyan, Near Nehru Stadium, Main Gate, Civil Lines, Gurugram – 122001 [Hr.] पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.
- इन सभी पदों के लिए आवेदक को दसवीं तक हिंदी या संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए.
कार्य स्थल |
- चुने गए उम्मीदवारों को गुरुग्राम (हरियाणा) में कार्य करना होगा.
वेतन |
चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाएगा
- हाउसकीपर: Rs: 7944/- प्रतिमाह
- हेल्पर कम नाइटवॉचमैन: Rs: 7944/- प्रतिमाह
- कुक: Rs: 9930/- प्रतिमाह
- पी.टी इंस्ट्रक्टर कम योगा टीचर: Rs: 10,000/- प्रतिमाह
- एजुकेटर: Rs: 10,000/- प्रतिमाह
- हाउस मदर: Rs: 14564/- प्रतिमाह
- काउंसलर: Rs: 23170/- प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया |
- परीक्षा इंटरव्यू
- दस्तावेज सत्यापन
उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट | https://wcdhry.gov.in/ |
नौकरी का प्रकार | कॉन्ट्रैक्ट |
आधिकारिक नोटिस | डाउनलोड करे |