Haryana Summer Vacation: हरियाणा मे स्कूली विद्यार्थियों की बल्ले- बल्ले, तेज़ गर्मी को देखते हुए सरकार ने जारी किये आदेश
चंडीगढ़, Haryana Summer Vacation :- हरियाणा में पिछले काफी दिनों से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. सुबह के समय ही तेज धूप हो जाती है जिस वजह से घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं विद्यार्थियों को भी स्कूल आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रीष्म ऋतु के दौरान विद्यार्थियों को लू तथा गर्मी से बचाने के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.
विद्यार्थियों का रखा जाएगा विशेष ध्यान
इन निर्देशों में बताया गया है कि ग्रीष्म ऋतु आरंभ हो गई है. इस वजह से इन दिनों गर्मी का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. इसी दिशा में सभी से अनुरोध किया जाता है कि राज्य के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का विशेष ध्यान रखा जाए. इस संबंध में कुछ विशेष पहलुओं का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी विद्यालय को इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है, इस संबंध में अधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
सभी विद्यालयों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
- किसी भी अवस्था में विद्यार्थी को खुली धूप में न बिठाया जाए.
- इन दिनों गर्मी काफी ज्यादा है, इसी वजह से कोई भी कार्यक्रम का आयोजन खुली धूप में ना किया जाए.
- विद्यालयों में उपलब्ध रेड क्रॉस फंड में लू से बचाव आदि के लिए ORS पैकेट की व्यवस्था की जाए.
- विद्यार्थियों के लिए साफ पानी पीने की व्यवस्था की जाए. प्रत्येक घंटे के अंतराल पर पानी पीने के लिए एक घंटी बजाई जाए जिससे विद्यार्थी समय पर पानी पी सके.
- उन खिड़कियां व दरवाजों पर जिससे दोपहर के समय गर्म हवा अंदर आती है, वहां पर पर्दे लगाई जाए.
- किसी भी आपात स्थिति के संदर्भ में स्थानीय अस्पताल में संपर्क की व्यवस्था की जाए.
- सभी विद्यार्थियों के साथ गर्मी से बचने के उपायों पर चर्चा की जाए तथा व्यापक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए.
- यदि संभव हो सके तो घरों में ही रहे, सूर्य के संपर्क से बचे.
- इस दौरान संतुलित व हल्का भोजन ही करें.
- यदि घर से बाहर निकलना हो तो कैप या फिर किसी कपड़े से खुद को कवर करके ही बाहर निकले.