Haryana Teachers News: हरियाणा के इन टीचर्स को सीएम मनोहर लाल का तोहफा, सैलरी में की 4% बढ़ोतरी
चंडीगढ़,Haryana Teachers News :- हरियाणा सरकार समय- समय पर कर्मचारियों के लिए नई- नई घोषणाएं करती रहती है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने स्कूलो में पढ़ा रहे गेस्ट टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने गेस्ट टीचरों की Salary में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सरकार ने पिछले कुछ दिनों पहले ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की थी, और अब गेस्ट टीचरों की सैलरी में वृद्धि की है. सरकार द्वारा बढ़ाई गई दरे January 2023 से लागू होंगी.
गेस्ट टीचरों को पक्का करने का किया था वादा
वर्ष 2014 में BJP सरकार अस्तित्व में आई थी. चुनावी घोषणा के दौरान BJP ने गेस्ट टीचरों को पक्का करने का वादा किया था उनकी सरकार अपने इस वादे पर खरा नहीं उतर पाई, परंतु विधानसभा में कानून बनाकर इन शिक्षकों को Job देने की गारंटी जरूर दी है. जब से सत्ता में BJP सरकार आई है तब से कर्मचारियों और गेस्ट टीचरों में हलचल मची हुई है. आज के समय में लोगों के लिए नौकरी ढूंढना बहुत मुश्किल भरा काम हो चुका है, जिस वजह से हरियाणा के युवाओं को कार्य करने के लिए हरियाणा से बाहर जाना पड़ता है.
बड़े स्तर पर उपलब्ध करवा रही रोजगार
सरकार युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने में लगी हुई है. विधानसभा में बनाए गए कानून के अनुसार गेस्ट टीचरों को स्कूलों से हटाया नहीं जाएगा बल्कि पक्के शिक्षकों की तरह इन्हें भी 58 वर्ष के होने के बाद Retirement दी जाएगी. वहीं अब सरकार द्वारा बढ़ाई गई Salary के कारण अध्यापकों में खुशी का माहौल बना हुआ है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
4% तक बढ़ा महंगाई भत्ता
कुछ दिनों पहले हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के भत्ते में 4 प्रतिशत तक वृद्धि करने की घोषणा की थी. सरकार ने वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेशानुसार महंगाई भत्ता मूल वेतन पर मौजूदा 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया. सरकार की इस घोषणा के बाद कर्मचारियों बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल महीने के साथ मिलेगा जबकि January से March 2023 तक का बकाया मई में दिया जाएगा. कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 4% महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुका है.