HTET Exam 2023: HTET एक्जाम शेड्यूल हुआ जारी, इस तरीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
चंडीगढ़ :- Board Of School Education Haryana की तरफ से हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट HTET 2023 के लिए Notification जारी कर दिया गया है. HTET 2023 के लिए आप 30 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 है. अतः आप 30 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक कभी भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
HTET 2023 देने की इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म Online माध्यम से हरियाणा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर भर सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेदन केवल Online माध्यम से ही किया जाएगा. एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद यदि कोई उम्मीदवार अन्य Level की परीक्षा में भाग लेने की इच्छा रखता है तो वह इस रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है.
दिसंबर में होगा एग्जाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से HTET 2023 की परीक्षा की Date का ऐलान कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 Level 3 PGT की परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. इसके अलावा Level 2 तथा 3 की परीक्षा TGT तथा PRT का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. HTET 2023 का आवेदन भरते समय यदि आपको किसी प्रकार की समस्या है तो आप अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर 9359767113 वह E – mail ID helpdeskhtet@ gmail.com तथा चैट बॉक्स पर संपर्क कर सकते हैं.
इन डेट्स को कर सकते हैं फॉर्म में संशोधन
यदि आपसे HTET का एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो आप 11 से 12 नवंबर 2023 तक अपने Application Form में संशोधन कर सकेंगे. इस तारीख के बाद आप अपने आवेदन में किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं कर सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे की ऑनलाइन संशोधन केवल विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, विषय का चयन, जाति वर्ग श्रेणी में ही किया जा सकेगा.