Haryana News: Cm योगी ने अपनी गायों को लगवाई हरियाणा की वैक्सीन, स्वदेशी टीका बना जीवनदायिनी
चंडीगढ़ :- गाय हमारी माता है, गाय में करोड़ो देवी देवता निवास करते हैं, जैसा कि आप जानते ही है यह विचारधारा प्राचीन समय से चली आ रही है. पिछले काफी समय से गायों में लंम्पी Virous तेजी से फैल रहा था हालांकि इस समय लंम्पी वायरस के मामलों में थोड़ी कमी आई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने गौशाला में गायों को स्वदेशी टिके लगाने के आदेश दिए हैं.
योगी की गौशाला मैं प्रतिदिन मिल रहे थे लंम्पी के मामले
हरियाणा में तैयार स्वदेशी टीके की 15000 डोज़ हिसार के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र से पशुपालन विभाग के अधिकारी ले जा चुके हैं. इतना ही नहीं 1 लाख डोज़ की ओर मांग की गई है, जिन्हें प्रयोगशाला में तैयार किया जा रहा है. CM योगी की गौशाला गोरखपुर के गोरखधाम मंदिर में है, इस गौशाला में गायों को गो पॉक्स की वैक्सीन लगने के बाद भी लंपी वायरस के दो से तीन मामले प्रतिदिन मिल रहे थे.
स्वदेशी टिके लगने के बाद आने कम हो गए मामले
UP के CM को जैसे ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के तहत इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट और राष्ट्रीय पशु अनुसंधान केंद्र हिसार के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई वैक्सीन का पता लगा उन्होंने तुरंत वैज्ञानिकों से संपर्क किया और हिसार के अश्व अनुसंधान केंद्र से वैज्ञानिकों की टीम UP बुलाई और Team 450 गायों को स्वदेशी वैक्सीन “लंपी प्रो वैक” का टीका लगाया. जिसके बाद गौशाला में लंम्पी के मामले आने बंद हो गए.
5 सितंबर से 12 सितंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम UP गई थी उन्होंने वहां पर करीब 450 गायों का सफल वैक्सीनेशन किया, और अब गोरखधाम गौशाला में लंम्पी के मामले आने बंद हो गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के वैज्ञानिकों की तारीफ की. वहीं UP के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पशुपालन विभागों को 5 सितंबर से लेकर 12 September तक लंम्पी रोग के नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए.