मनोरंजन

Haryana Top 5 Actress: हरियाणा की ये एक्ट्रेस खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को भी देती है मात, Fans करते हैं बेहद पसंद

इंटरटेनमेंट डेस्क :- इन दिनों हरियाणा के कलाकारों की Popularity बढ़ती जा रही है. यदि हरियाणा की Actresses की बात करें तो हरियाणा की Actresses Bollywood की हसीनाओं को भी मात देती है. बीते कुछ सालों में हरियाणा के लोगों के बीच सपना चौधरी समेत बहुत सी हरियाणवी Actresses का काफी Craze देखने को मिल रहा है. तो चलिए आज हम आपको उन अभिनेत्रियों तथा Models के बारे में बताते हैं, जो हरियाणवी Songs से Popular हुई है. इसके अलावा Live Events में भी इन Actresses के चाहने वालों की कमी नहीं मिलती है.

haryanvi Actress

फिजा चौधरी 

हरियाणवी गानों में बतौर Model काम करने वाली फिजा चौधरी की Popularity का अंदाजा उनकी Social Media Profile से ही लगाया जा सकता है. यदि Acting में हरियाणवी कलाकारों के बीच बात करें, तो फिजा चौधरी को Popular Celebrity में जाना जाता है. हरियाणवी Music Industry में ऐसा कोई ही कलाकार होगा, जिसके साथ फिजा ने काम नहीं किया है.

प्रांजल दहिया

कलेशी छोरी के नाम से मशहूर प्रांजल दहिया किसी परिचय की मोहताज नहीं है. Social Media पर अपने गानों की Reels Share करने के साथ ही हरियाणवी गानों में भी उनका Dance लोगों को बहुत पसंद आता है. खूबसूरती में प्रांजल सभी Actresses से आगे हैं. आपको बता दें कि एक Interview में प्रांजल ने अपनी उम्र का खुलासा करते हुए बताया कि वह अभी केवल 21 साल की है.

अंजलि राघव

आपको बता दें कि अंजलि राघव का नाम हरियाणा की Music Industry में बहुत ज्यादा Popular है. Actress अंजलि राघव का नाम Internet पर Search करते ही इनके गानों की एक लंबी लिस्ट सामने आ जाती है . विजय वर्मा के साथ आए उनके सैंडल Song को लोगों ने बहुत प्यार दिया था. आपको बता दें कि उनके सभी Songs Superhit रहते हैं. रिलेशनशिप की बात करें तो उनका नाम कई बार दिलेर खरकिया के साथ जोड़ा जाता है. परंतु दोनों ने खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया है. खूबसूरती को लेकर भी उनके फैंस अंजलि की बहुत तारीफ करते हैं.

सपना चौधरी

हरियाणा की Queen के नाम से मशहूर Dancer तथा Actress सपना चौधरी के बारे में तो सब जानते हैं. Stage Performances से लेकर उनके हरियाणवी Songs पर भी लुटाते बहुत प्यार  हैं. शादी करने के बाद भी सपना की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. इंटरव्यू के दौरान सपना ने बताया कि वह हरियाणा के साथ – साथ अन्य Industry में भी काम करने वाली है. आपको बता दें कि हाल ही में सपना का गाना भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ आया था, जो यूट्यूब पर बहुत सुना जा रहा है.

सोनिका सिंह

सोनिका सिंह हरियाणा की मशहूर Actress तथा Model है. साल 2016 में उन्होंने हरियाणवी गीत मोती हेन के साथ अपने Career की शुरुआत की थी. बाद में इसी साल उनका एक Popular Song अंजलि राघव तथा विजय वर्मा के साथ Superhit हुआ था. बताया जाता है कि हरियाणवी गानों के शौकीनों ने इस Song के बाद ही सोनिका सिंह के गानों को सुनना शुरू किया था. जब भी बात खूबसूरती या फिर Acting की हो तो सोनिका का नाम Popular हरियाणवी Actress की List में जरूर शामिल होता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे