चंडीगढ़

Haryana News: स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को CM खट्टर सरकार के श्रद्धांजलि, 509 सरकारी स्कूलों का बदला नाम

चंडीगढ़ :- हरियाणा के Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने करीब 1 साल पहले स्कूलों के नाम देश के शहीदों के नाम पर रखने की मुहिम चलाई थी. यह मुहिम हरियाणा के हिसार जिले के ढंढेरी गांव से शुरू की गई थी. इस मुहिम पर सरकार पिछले 1 वर्ष से काम कर रही है. इस मुहिम के अंतर्गत 15 August 2023 से 509 सरकारी स्कूलों के नाम देश के शहीद हुए जवानों के नाम पर हो जाएगे. स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने से स्कूलों के विद्यार्थी इनसे प्रेरित होंगे और देश का नाम रोशन करेगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dushant cm

15 अगस्त को शहीदों के नाम पर हो जाएंगे स्कूलों के नाम 

15 अगस्त 2022 को डिप्टी सीएम हांसी क्षेत्र के ढंढेरी गांव में निशांत मलिक की जम्मू कश्मीर में शहादत पर शहीद के घर गए हुए थे, उसी दिन शाम को गांव के स्कूल के Board पर स्कूल का नया नाम लिखकर इस मुहिम की शुरुआत की थी. यह मुहिम इस कदर चली की 14 August 2023 की मध्य रात्रि से राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के सभी रिकॉर्डो और वेबसाइटो में स्कूलों का नाम बदलकर शहीदों का नाम हो जाएगा.

JJP ने पूरी की घोषणा

वर्ष 2024 के चुनाव आने से पहले JJP अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने अपने द्वारा किए गए वादे को पूरा हुआ. राज्य में 151 Middle या प्राइमरी स्कूलों, 358 High या सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के नाम उसी गांव के शहीद बहादुर जवानो के नाम पर कर दिए जाएंगे. डिप्टी सीएम ने बताया कि 15 अगस्त 2023 से सभी 509 विद्यालयों के नए नाम Update कर दिए जाएंगे, आगे से सभी विद्यालयों के बदले नाम सरकारी दस्तावेजों और सूचना पट पर लिखे जाएंगे.

नाम बदले गए स्कूलों की संख्या

  • भिवानी: 85      रेवाड़ी: 94
  • पलवल: 38      रोहतक 36
  • महेंद्रगढ़: 16     हिसार: 13
  •  झज्जर: 28     चरखी दादरी:28
  • फतेहाबाद: 10  नूँह: 1
  • करनाल: 2
  • कुरुक्षेत्र और सोनीपत: 8- 8
  • यमुनानगर, पानीपत व पंचकूला: 5-5

गांव में किए जा रहे निरंतर विकास कार्य 

डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं. आज हरियाणा के कई गांव में E- Laibrery, सोलर ऊर्जा संयंत्र, गोबर गैस Plant और समुदायिक केंद्र खोले जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहीदों का देश के विकास और प्रगति में अहम योगदान रहा है. देश के ऐसे वीर जवानों का कर्ज़ कभी नहीं उतरा जा सकता. शहीदों के नाम पर स्कूल होने से प्रदेश के बच्चे शहीदों से अभिप्रेरित करें

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button