Haryana Van Mitra Portal: हरियाणा में निकली वन मित्र के 7500 पदों पर बंपर भर्ती, जाने लाभ योग्यता, आवेदन प्रक्रिया व जानकारी
जॉब डेस्क, Haryana Van Mitra Portal :- हरियाणा सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार देने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. हरियाणा सरकार युवाओं को वनमित्र योजना के माध्यम से रोजगार देने की तैयारी कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ सेइस योजना की शुरूआत की. उन्होंने बताया कि 180000 रुपए से कम आय वाले परिवार इस योजना का लाभ ले सकते है.
पौधों के देखरेख के लिए मिलेगी राशि
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वन मित्र योजना एवं वन्य मित्र पोर्टल कों शुरू किया गया है. CM ने कहा कि वन मित्र बनने के लिए परिवार की आय 180000 रुपए से कम होनी चाहिए.प्रत्येक वन मित्र को पौधों के रखरखाव के मुताबिक राशि दी जाएगी. इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष रखी गई है.
इस प्रकार मिलेंगे पैसे
इस योजना के तहत पहले साल में वन मित्रों को गड्डों की जिओ ट्रेनिंग एवं फोटोग्राफ ऐप पर अपलोड करनी होगी जिसे उन्हें प्रति खोदे गए खड्डे पर ₹20 दिए जाएंगे. इसके बाद वन मित्रों को लगाए गए पौधों पर ₹30 दिए जाएंगे उसके बाद वन मित्रों को वृक्षारोपण के रखरखाव और सुरक्षा के लिए ₹10 प्रति जीवित पौधे के अनुसार मिलेंगे. दूसरे साल इस योजना के दूसरे वर्ष में प्रत्येक महीने ₹8 पर की जीवित पौधे के अनुसार आवेदक को दिए जाएंगे.
घर में सिर्फ एक सदस्य कों मिलेंगे पैसे
यह पैसे घर में सिर्फ एक व्यक्ति को मिलेंगे. इस योजना के तीसरे साल में हर महीने ₹5 प्रति जीवित पौधे के हिसाब से वन मित्रों को मिलेंगे. इस योजना के चौथे वर्ष में हर महीने ₹3 प्रति जीवित पौधे के अनुसार मिलेंगे. हरियाणा वन मित्र योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना जरूरी है.