Haryana Voters List 2024: हरियाणा में इस साल मतदाताओं की संख्या में बंपर उछाल, इस जिले में बने सबसे ज्यादा वोट
चंडीगढ़, Haryana Voters List 2024 :– जैसा की आपको पता है कि इस साल प्रदेश के साथ-साथ देश में भी चुनाव होने वाले हैं. हरियाणा प्रदेश में 1 साल के अंदर ही पौने दो लाख नए मतदाताओं का नाम रजिस्टर्ड हो चुका है. जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य के कुल 22 जिलों में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या को जनवरी 2024 की योग्यता तिथि के आधार पर ही Update किया गया है. अब राज्य में कुल एक करोड़ 98 लाख 34 हजार 602 मतदाता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुल संख्या में सभी 90 विधानसभा हल्का के ट्रांसजेंडर /दिव्यांग /ओवरसीज और सर्विस मतदाता भी शामिल है.
हरियाणा मे क्या है मतदाताओ का आकड़ा
यदि पिछले साल की बात की जाए, तो प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख 58 हजार 234 थी. 1 साल के अंदर ही मतदाताओं की संख्या में 1 लाख 76 हजार 368 मतदाता जुड़े हैं. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र मतदाताओं की दृष्टि से काफी बड़ा संसदीय क्षेत्र है, यहां पर मौजूदा समय में 2 लाख 75 हजार 345 मतदाता है.गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा हलके में कुल 4 लाख 63 हजार 549 मतदाता हैं, वही जनवरी 2023 में गुरुग्राम जिले के चारों विधानसभा हलकों के मतदाता की संख्या 13 लाख 5 हजार 282 थी, जो अब मौजूदा समय मे बढ़कर 13 लाख 90 हजार 147 हो गई है.
इन जिलों मे घटी मतदातो की संख्या
अंबाला जिले की बात की जाए तो मतदाताओं की संख्या घटकर 9लाख 466 से 8 लाख 69 हजार 779 रह गई है.रोहतक जिले में भी मतदाताओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है, इसी प्रकार झज्जर जिले में मतदाताओं की संख्या 2455 से घटी है. वही कैथल में मतदाताओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है.हरियाणा प्रदेश में इस साल चुनाव होने वाले हैं. सबसे कम मतदाता हरियाणा के सोनीपत लोकसभा में है जो 17 लाख 47 हजार 463 हैं. वहीं, नारनौल विधानसभा में 1.55 लाख मतदाता हैं, जो प्रदेश की सबसे छोटी विधानसभा है.