Haryana Weather Forecast: अगले तीन घंटो में हरियाणा के इन तीन जिलों में बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चंडीगढ़, Haryana Weather Forecast :- हरियाणा में अबकी बार ज्यादातर इलाकों में फसल बिना समय हुई बरसात से खराब हो चुकी है, हालांकि हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों को राहत देने के लिए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. हरियाणा में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक खराब मौसम (Haryana Weather Forecast) और हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी दी है. इसी बीच कुछ देर पहले भारत मौसम विभाग चंडीगढ़ द्वारा अगले 3 घंटे में हरियाणा के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
इन जिलों में होगी बारिश और ओलावृष्टि
जानकारी के लिए बता दें इन जिलों में भारत मौसम विभाग चंडीगढ़ द्वारा ऑरेंज कोड जारी किया गया है. मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जिले व इनके आसपास लगते क्षेत्रों में अगले 2 से 3 घंटे के द्वारा दौरान बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान इन उपरोक्त जिलों में कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जारी की गई है. मौसम का कहना है कि हरियाणा के अंबाला और कुरुक्षेत्र में अगले दो-तीन घंटे में ओलावृष्टि होने की भी संभावना बन रही है.
#NOWCAST HARYANA pic.twitter.com/g4kXRXS3yo
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 18, 2023