Haryana Weather: कड़ाके की ठण्ड से जमने लगा हरियाणा, इन आठ शहरों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
चंडीगढ़, Haryana Weather :- हरियाणा के साथ साथ पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर और कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. शुक्रवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान शून्य तक जा पहुंचा था. हिसार के बालसमंद का पारा Season में अब तक का सबसे कम 0.4 डिग्री व महेंद्रगढ़ में एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 0.4 से 5.5 डिग्री के बीच बना रहा. ठंड ने आम जीवन को काफी प्रभावित किया है.
जारी हुआ रेड अलर्ट
साथ ही, प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरा फिर आ पहुंचा है. कल कई शहरों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया. इस वजह से हिसार, भिवानी और सिरसा में Visibility 50 मीटर से भी कम रही.आठ जिले ‘सीवियर कोल्ड डे’ की चपेट में रहे. महेंद्रगढ़, हिसार, रेवाड़ी में पाला भी पड़ा. सुबह के समय यहां फसलों बर्फ जमी दिखी. पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए आठ शहरों में घने कोहरे और सीवियर कोल्ड डे का Red Alert घोषित किया है.
अगले चार-पांच दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात व पलवल शहर सम्मिलित है. बाकी शहरों के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अगले 4-5 दिन तक कड़ाके की ठंड के आसार बन रहे है. न्यूनतम तापमान में भी अगले चार दिन कोई परिवर्तन नहीं आएगा. इसके बाद कुछ राहत की संभावना है. हरियाणा के कुछ शहरों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी गई है.
दिन के तापमान में हुई थोड़ी बढ़ोतरी
फरीदाबाद में 21.5, रेवाड़ी में 21 और गुरुग्राम में 18 डिग्री अधिकतम तापमान Record किया गया है. तापमान बढ़ने की वजह से दिन में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार से एक पश्चिमी विक्षोभ Active हो रहा है लेकिन यह भी कमजोर है. मैदानी इलाकों पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. इससे हिमाचल,उत्तराखंड और कश्मीर की ऊंची पहाड़ियो पर बर्फबारी हो सकती है. हरियाणा में बारिश की कोई संभावना नहीं है.