Haryana Weather: अगले दो दिन हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
चंडीगढ़, Haryana Weather :- हरियाणा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है, इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के आठ शहरों में ओलावृष्टि की संभावना बन रही है. इसके साथ ही आपको बारिश भी देखने को मिल सकती है.
आने वाले दिनों में हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोंभ की वजह से 13 अप्रैल शनिवार को हरियाणा के आठ शहरों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग की तरफ से 13 और 14 को राज्य के सभी जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. इन आठ जिलों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और करनाल शामिल है. इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दोनों दिन यानि 13 और 14 अप्रैल के लिए ही मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही 15 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी किसानों से अपनी फसल को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए कहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही थी, इस वजह से गर्मी भी लोगों को अब धीरे-धीरे करके परेशान करने लगी है.