Haryana Weather News: हरियाणा में बारिश के साथ ओलों ने बचाई तबाई, इन 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- हरियाणा में 27 November यानी की सोमवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 27 नवंबर को हरियाणा के कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी. सोमवार के बाद अब Thursday को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली. गुरुवार को करीब 6 जिलों में बारिश हुई. जिसमें प्रदेश में सबसे अधिक बारिश अम्बाला जिले में 9mm दर्ज की गई.
इन 12 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को 6 जिलों में बारिश हुई. जिसमें पंचकूला जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई, जबकि अंबाला जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा मौसम विशेषज्ञों द्वारा जारी जानकारी के हिसाब से प्रदेश के करीब 12 जिलों करनाल, Kaithal, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, मेवात, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, जींद और फतेहाबाद जिलों में घने कोहरे का Alert जारी किया गया है. जबकि सड़कों पर कोहरा इतना ज्यादा हो गया है कि लोगों को आगे के साधन देखने के लिए Headlight जलानी पड़ रही है
किसानों के चेहरे पर आई खुशी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 2 से 5 December तक मौसम खुश्क रहेगा. इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवाई चलने से रात के तापमान में गिरावट होने और दिन के तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है. October- November महीने में 7% कम बारिश हुई है जबकि 1 अक्टूबर से 27 नवंबर तक सुबे में 11.9mm बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 7% कम है. बदले मौसम की मिजाज ने जहां वाहन चालकों के लिए रूकावटे पैदा की, वही दूसरी तरफ किसानो के चेहरे पर खुशी आ गई है.
गेहूं की बिजाई के लिए उपयुक्त समय
जिस भी किसान ने गेहूं की बिजाई अभी तक नहीं की है वह इस समय गेहूं की बिजाई कर सकते हैं. जब-जब बारिश होती है किसानों का चेहरा खुशी से खिल उठता है. वही विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस सबसे अधिक बेहतर रहता है. यह समय गेहूं की बिजाई और फसल की Growth के लिए बिल्कुल सही है.