Haryana Weather News: कड़ाके की ठंड में जमा हरियाणा, इस दिन से हो सकती है बारिश
फतेहाबाद, Haryana Weather News :- पिछले एक महीने से राज्य में लगातार कोहरे का कहर बना हुआ है. ठण्ड की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. धुंध और कोहरे की वजह से सूर्य देवता के दर्शन ही नहीं हो पा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी 4 दिन ओर ठंड का कहर बरसेगा. राज्य के अधिकतर जिलों में 28 जनवरी तक Cold Day और शीत लहर का कहर रहेगा.
शीत लहर से अभी नहीं मिलेगी राहत
मंगलवार को 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चली. इनके चलने से दिन का तापमान 11.9 डिग्री तक नीचे आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन कई इलाकों में घना कोहरा रहेगा. शीतलहर से अभी राहत नहीं मिलेगी. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 25 January को पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फबारी या बारिश हो सकती है.
मंगलवार को रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन
इससे प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा. प्रदेश में ठंड ज्यादा होने के पीछे मुख्य वजह कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का Active होना है. साथ ही उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से शीतलहर चल रही है. इन हवाओं के साथ ही बीच-बीच में दक्षिण-पूर्वी व दक्षिण- पश्चिमी नमी वाली हवाओं के चलने से मौसम बदल रहा है. बीते मंगलवार को Season का सबसे ठंडा दिन कहा जा रहा है. धुंध व बादल छाए जाने से फसलों को भी नुकसान हो रहा है. एक-दो घंटे निकलने वाली धूप फसलों को कोई लाभ नहीं दे पा रही है. धूप न निकलने की वजह से गेहूं की फसल पीली पड़ती जा रही है.