Haryana Weather News: हरियाणा आज रात से बदलेगा मौसम, इन 20 जिलों में बारिश का ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जारी
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ में आज से मौसम में बदलाव होने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की Speed से हवाएं चलेंगी. 13 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो मौसम में इस बदलाव के कारण रात का न्यूनतम तापमान बढ़ेगा वहीं दिन का अधिकतम तापमान कम होगा.
13 जिलों में Yellow Alert
हरियाणा के 13 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) घोषित किया गया है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार व जींद में बारिश के आसार बन रहें है. हरियाणा के करनाल और हिसार के बालसमंद में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री Record किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 9 Degree और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा.
हरियाणा का नारनौल रहा सबसे गर्म
नारनौल में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया. यह प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा. इसका अर्थ है कि नारनौल पूरे हरियाणा में आज सबसे गर्म रहा. रोहतक में दिन का पारा सबसे कम 23.8 डिग्री दर्ज हुआ. यह सामान्य से 4.6 डिग्री नीचे बना रहा. जींद, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र में तापमान में 1.1 से लेकर 1.3 तक की वृद्धि हुई है.
मौसम में होने वाला बदलाव बना किसानों की बड़ी चिंता
किसानो के बीच अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति में एक और दौर के बदलाव की संभावना को लेकर चिंता बनी हुई है. किसानों का कहना है कि यदि दोबारा ओलावृष्टि हुई तो खेतों में जो भी फसलें बची हैं, वे भी नष्ट हो जाएंगी. यानी की इस बदलाव से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.