Haryana Weather News: हरियाणा में कल से शुरू होगी झमाझम बारिश, लागतात तीन दिन बरसेंगे मेघा
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- इन दिनों हरियाणा के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोंभ के आंशिक प्रभाव की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, कल भी अधिकतर हिस्सों में दिन में बादलवाई देखने को मिली. मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रमोहन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मार्च महीने मे 7 से 8 पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होने वाले हैं जिस वजह से तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
आज 29 फरवरी की रात पश्चिम विक्षोंभ के लौटने के बाद फिर से ठंड बढ़ने वाली है और धुंध भी वापस लौट सकती हैं. इसके तुरंत बाद 5 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय हो जाएगा, जिससे एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोंभ के आंशिक प्रभाव की वजह से एक से तीन मार्च के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है, वहीं इसी दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है.
एक और 2 मार्च को लेकर जारी किया गया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की तरफ से 1 मार्च को लेकर येलो और 2 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मार्च के पहले सप्ताह के दौरान ही आपको मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा जिस वजह से एक बार फिर से आपको ठंड का अनुभव हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही थी जिस वजह से ठंड का अनुभव काफी कम हो गया था.