Haryana Weather News: हरियाणा के कई जिलों में खूब बरसे मेघा, इन 12 शहरों में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदला बदला नजर आ रहा है. हल्की बूंदाबांदी की वजह से तापमान में भी बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसके अनुसार प्रदेश के 12 सूबो में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, कालका, जगाधरी छछरौली, पंचकूला, पिहोवा आदि सूबो में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है .
कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम का हाल
इन सूबो में गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में 1 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील बना रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोम के आंशिक प्रभाव की वजह से राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज और कल आशिक बादलवाई को मिल सकती है. इसके बाद 2 दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा.
मौसम से किसान भी है काफी खुश
उत्तर पश्चिमी हवाए चलने की वजह से रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौजूदा समय में हरियाणा में जो तापमान बना हुआ है, उससे किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे है. गेहूं के लिए अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री काफी अच्छा माना जाता है. इन दिनों हरियाणा प्रदेश में यही तापमान बना हुआ है. पिछले दो महीना की बात की जाए तो अभी तक सामान्य से 7% कम बारिश दर्ज की गई है. सामान्य तौर पर इन दो महीना में 12.8 MM बारिश दर्ज की जाती है, परंतु अबकी बार 11. 9 MM बारिश ही हुई है.