Haryana Weather News: हरियाणा में आज से फिर सक्रिय होगा मानसून, अगले 5 दिन तक फिर जमकर बरसेंगे मेघा
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- हरियाणा में पिछले काफी दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम विभाग ने एक बार फिर Haryana में मानसून की सक्रियता बढ़ने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 2 August को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. 2 अगस्त यानी कि आज की रात Mansoon की सक्रियता बढ़ने से कई जिलों में Rain होने की संभावना है. 2 August से मानसून सक्रिय होगा और 6 August तक इसका प्रभाव रहेगा. 3 और 4 August को कुछ जिलों में येलो Alert जारी किया गया है.
6 अगस्त तक मानसून रहेगा सक्रिय
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून अब पश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ा है. मानसून के सामान्य स्थिति में आने की संभावना बनी हुई है. इसी वजह से पिछले 2 दिनो से मानसून की सक्रियता में कमी आई है. 2 दिन पश्चात एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा जोकि 6 August तक सक्रिय रहेगा. 1 अगस्त को भी शाम के समय कुछ जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली.
37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ जींद रहा सबसे गर्म जिला
डॉ मदन खींचड़ नें बताया कि आज रात से मानसून सक्रिय होगा जिसका प्रभाव अधिकतर जिलों में देखने को मिलेगा. 2 से 6 August तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में रोहतक के बालसमंद में 10mm और यमुनानगर में 1mm बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि हुई. सबसे अधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ जींद सबसे गर्म जिला रहा. आगामी कुछ दिन ओर तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पानीपत में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हरियाणा में मानसून के प्रवेश से लेकर अब तक 52% अधिक बारिश दर्ज की गई है. राज्य में 318.1mm बारिश दर्ज की गई, जोकि 52% अधिक है. राज्य के 22 में से 19 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई जबकि 3 जिलों हिसार में (-26%), जींद में (-20%), और फतेहाबाद में (-9%) सबसे कम बारिश दर्ज की गई. वहीं कुरुक्षेत्र में 213%, पानीपत में 118%, सोनीपत में 104% और नूँह में 85% वहीं सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई.