Haryana Weather News: हरियाणा के इन जिलों में कोहरे का रेड अलर्ट जारी, अभी नहीं बन रहे है राहत के आसार
चंडीगढ़, Weather Update :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार प्रदेश मे घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की तरफ से भिवानी, कोसली, चरखी दादरी, गुरुग्राम, झज्जर, बहादुरगढ़, सापला, रोहतक, खरखोदा, सोनीपत, महम आदि इलाकों में ज्यादा कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों से आप इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठण्ड को अनुभव कर रहे हैं, साथ ही कोहरे की वजह से दृश्यता भी काफी कम हो गई है.
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
कुछ इलाकों में तो विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई है. पानीपत में रात 10:00 बजे 5 मीटर दूर तक का भी दिखाई नहीं दे रहा था. इसके अलावा, अन्य जिलों में भी रात भर हालत काफी खराब रहने वाले हैं मौसम विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अगले 24 घंटे के दौरान फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, सिरसा अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा रहने वाला है. यदि आप भी इन क्षेत्रों में रहते हैं, तो जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में 31 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
31 दिसंबर तक ऐसा ही रहने वाला है मौसम
पश्चिमी विक्षोंभ के आंशिक प्रभाव की वजह से 29 दिसंबर से 31 दिसंबर के दौरान आंशिक बादलवाई व हवा चलने की वजह से ठंड और भी बढ़ सकती है. इस दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. 1 जनवरी से मौसम आमतौर पर खुशक और सुबह के समय धुंध छाई रहेगी. हरियाणा के अंबाला व हिसार में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ यह इलाके सबसे ठंडा रहे, वहीं हिमाचल में शिमला का तापमान भी इन दोनो शहरों से ज्यादा 7.6 डिग्री रहा. ज्यादा कोहरा होने की वजह से ट्रेन भी देरी से चल रही है.