Haryana Weather News: हरियाणा के इन 11 शहरों में आज हो सकती है ओलावृष्टि व बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओ का दौर भी जारी है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि 5 फरवरी के बाद हरियाणा में मौसम साफ रहेगा. बदलते हुए मौसम का ज्यादा प्रभाव दक्षिण हरियाणा के जिलों में दिखाई देने वाला है. आज से हरियाणा के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलने वाला है.
आज हरियाणा के इन जिलों मे होंगी तेज बारिश
बता दे कि प्रदेश के 11 शहरों में आज ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ-साथ आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है. वही बाकी अन्य जिलों में भी तेज हवाओ के साथ बारिश की आशंका बनी हुई है. बदलते मौसम का प्रभाव भी दक्षिण हरियाणा के जिलों में दिखाई देने वाला है, इस दौरान दिन के तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है वही रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है. जानकारी देते हुए बताया गया कि पश्चिमी विक्षोंभ के सक्रिय होने की वजह से महेंद्रगढ़/ रेवाड़ी/ झज्जर /गुरुग्राम /मेवात/ पलवल/ फरीदाबाद /भिवानी /सोनीपत /चरखी दादरी और रोहतक में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
5 फरवरी के बाद कैसा रहेगा हरियाणा मे मौसम
इन शहरों में आज ओलावृष्टि, बारिश, गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. इसके अलावा, अंबाला /पंचकूला /यमुनानगर/ कुरुक्षेत्र /कैथल और करनाल में बारिश के साथ तेज हवाओं की भी संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.5 फरवरी के बाद हरियाणा में मौसम साफ रहने की आशंका जताई जा रही है.