Haryana Weather News: हरियाणा में फिर से बदल सकता है मौसम, किसानों के लिए मुसीबत बन सकती है बारिश
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- इन दिनों हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सर्दियों की समाप्ति हो चुकी है और हरियाणा में गर्मी ने दस्तक देना भी शुरू कर दिया है, हालांकि सुबह के समय हल्की ठंड का अनुभव अभी भी किया जा रहा है. अब शाम के समय ठंड का असर गायब होने लगा है, साथ ही तापमान में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस सप्ताह के अंत तक पश्चिमी विक्षोंभ के सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
जाने हरियाणा के मौसम का हाल
फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है, जिस वजह से तापमान में भी इजाफा हो रहा है. मंगलवार को गत शुक्रवार के बाद दूसरी बार रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही दिन का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 31 डिग्री के आसपास पहुंच गया. पिछले साल के मुकाबले अबकी बार तापमान में ज्यादा वृद्धि दर्ज नहीं की गई है.
एक बार फिर से हो सकता है मौसम में बदलाव
पिछले साल 19 मार्च को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था और गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया था. अबकी बार गर्मी शुरू होने में समय लग रहा है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पश्चिमी विक्षोंभ के सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस दौरान आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है.