Haryana Weather News: हरियाणा में 2 दिन बाद मौसम लेगा करवट, बूंदाबांदी के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड
चंडीगढ़, Haryana Weather News :– हरियाणा में अगले दो दिन मौसम काफी साफ रहने वाला है. इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विशेषज्ञों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में अगले दो दिन मौसम खुश्क व साफ बने रहने की संभावना है. उसके बाद 25 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 25 से 28 नवंबर के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बादलवाई देखने को मिल सकती है.
इस सप्ताह कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम
मौसम विशेषज्ञ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 27 नवंबर की रात्रि या फिर 28 नवंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, वहीं रात्रि के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. जिस वजह से ठंड लोगों को और भी परेशान करती हुई नजर आएगी. हरियाणा में पिछले दो महीने मे केवल तीन परसेंट के आसपास ही बारिश हुई है, वैसे इस अवधि में सामान्य तौर पर 11. 9 एमएम बरसात होती है.
किसान भी दिखाई दे रहे हैं काफी खुश
गेहूं कास्तकारों के लिए इन दिनों हरियाणा का मौसम काफी अच्छा बना हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है कि गेहूं की फसल के लिए इस तापमान को काफी अच्छा माना जाता है, अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. इन दिनों प्रदेश के के अधिकांश जिलों में इसी प्रकार का तापमान बना हुआ है. ऐसे में गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा.