Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ता तापमान आम जनता के लिए बना सिरदर्द, इस दिन से शुरू होगी झमाझम बारिश
चंडीगढ़, Haryana Weather :- इन दिनों दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में बढ़ता तापमान लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है.भीषण गर्मी और लू की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है, लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. कल दोपहर के बाद हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई जिसके बाद लोगों को आंशिक रूप से गर्मी से थोड़ी राहत अवश्य मिली, लेकिन उसके बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.
हरियाणा में कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
दिल्ली- एनसीआर के कुछ इलाकों में कल अचानक तेज गति से हवाए चलने लगी व हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई. मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रमोहन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नारनौल का रात्रि का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, वही महेंद्रगढ़ में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन में नारनौल का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है,वहीं महेंद्रगढ़ का तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
10 मई से मौसम में होगा बदलाव
आने वाले दो दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में तापमान और भी बढ़ने वाला है. मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, कभी आसमान में बादल छा जाते हैं तो कभी तेज धूप लोगों कों परेशान करती है. बादलों के साथ-साथ तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट ने राहत देने का काम किया. अब एक बार फिर से तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है, 10 मई से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा, आसमान में बादल छा जाने और हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है. फतेहाबाद का तापमान बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच गया, जिस वजह से वहां के लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.