Haryana Weather: पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि, आज भी बारिश की संभावना
हिसार,Haryana Weather :- प्रदेश में पिछले दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. Wednesday को पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिला. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कई जिलों में वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. Thursday को भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. बुधवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण रोहतक जिले का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि अन्य जिलों का तापमान 40 डिग्री से भी अधिक रहा.
18 मई से मौसम में फिर होगा बदलाव
मौसम विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 18 May तक मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना है. बुधवार को सुबह तेज धूप निकली हुई थी परंतु दोपहर होते- होते Weather ने अचानक से करवट ली और कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई. मौसम परिवर्तनशील रहने के कारण भिवानी और सोनीपत सहित कई जिलों में बारिश हुई जबकि रोहतक में बारिश के साथ- साथ ओलावृष्टि भी हुई. जिस वजह से मौसम में ठंडक का एहसास बना हुआ है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सिरसा जिले का 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अब नहीं चलेगी धूल भरी हवाएं
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के डॉ. मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 May को एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 18 मई को एक बार फिर पश्चिमी हवाई चलेंगी जिस कारण हल्की बारिश होने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से जो धूल भरी आंधियां चल रही थी बारिश होने से धूल नीचे बैठ जाएगी, जिससे हवा साफ होंगी.
जिला अधिकतम T. न्यूनतम Temp
- भिवानी: 40.5 26
- हिसार: 42.5 25
- सिरसा: 43 28
- रोहतक: 36 25
- करनाल: 40.7 23.4
- गुरुग्राम: 41 26.5
- अंबाला: 40.5 22
- नारनौल: 40.2 25.5
- कुरुक्षेत्र: 41.1 26.7