Haryana Weather Today: हरियाणा के 4 जिलों में आज होगी भारी बारिश, इन12 जिलों में भी येलो अलर्ट जारी
चंडीगढ़, Haryana Weather Today :- पिछले कुछ समय से मानसून के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते हरियाणा के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश को लेकर Yellow और Orange अलर्ट जारी किया है.
मौसम की हर अपडेट के लिए अभी ज्वाइन करे: Click Here
12 जिलों में येलो अलर्ट जारी
प्रदेश के 4 जिलों कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन जिलों में बारिश होगी उनमें 200mm से अधिक बारिश होगी और जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें 200mm से कम बारिश होने की आशंका जताई है.
मक्खी मच्छरों से फैल रही बीमारियां
हरियाणा में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कई जगहो पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी जिस वजह से पानी में मक्खी मच्छर पैदा हो गए. इन मक्खी मच्छरों के काटने से लोग बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार Eye Flew के 3000, बुखार के 8125, त्वचा रोग के 10444 और अन्य रोगों के 35,249 मरीज मिल चुके हैं. इसके अलावा Jind में डेंगू से ग्रस्त 50 मामले, रेवाड़ी से 15 मामले, रोहतक से 13 और यमुनानगर से 14 मामले आ चुके हैं. वही 3 चिकनगुनिया और 18 मलेरिया के मामले भी आ चुके हैं.
अब भी अंबाला में भरा पानी
सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि राज्य में बाढ़ के हालात अब सामान्य हो चुके हैं, परंतु अंबाला में मारकंडा व बेगना नदी का पानी खेतों से होता हुआ अंबाला- रुड़की NH-344 तक आ पहुंचा है. जिस वजह से यह पानी पहले से बाढ़ ग्रस्त 5 गांव में घुस गया है. इसके अलावा पलवल में यमुना नदी में आई बाढ़ के पानी में बागपुर के 73 वर्षीय किसान की डूबने से मौत हो गई. बाढ़ के कारण अब तक 3 लोगों की मौत होने के मामले सामने आ चुके हैं.