Haryana Weather Update: अब हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 33 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी
चंडीगढ़, Haryana Weather Update :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और शाम के समय मौसम सुहावना रहता है लेकिन दोपहर के समय उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर देती है. जल्द ही हरियाणा के 33 शहरों के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग द्वारा इन शहरों हल्की से मध्यम बारिश का येलो Alert जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन सभी शहरों में रात तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
10 सितंबर से एक बार फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के हिसाब से हरियाणा के 33 शहरों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. इसके अलावा 10 September तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. जबकि 10 September के बाद मानसून सक्रिय होने की संभावना बढ़ जाएगी. एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
इन शहरों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नारनौल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, कोसली, नूह, पलवल, नांगल चौधरी, लोहारू, चरखी दादरी, फरीदाबाद, झज्जर, बहादुरगढ़, थानेसर, जगाधरी, छछरौली, गुरुग्राम, बराड़ा, मातनहेल, हथीन सहित कुल 33 शहरों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 10 तारीख के बाद से एक बार फिर हरियाणा में मौसमी गतिविधियां देखने को मिलेंगे.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी टर्फ का पश्चिमी छोर अभी भी हिमालय की तलहटियों की तरफ बना हुआ है. जिससे हरियाणा में मानसूनी बारिश में कमी आई है. जबकि टर्फ का पूर्वी छोर दक्षिण की तरफ सामान्य स्थिति में आ जाने से तथा बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं चलने की संभावना है. कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.