Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून फिर से हुआ सक्रिय, आज इन 9 जिलों में बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़, Weather Update :- हरियाणा में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले बारिश ना होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. Saturday को हुई हल्की बूंदाबांदी नें लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत अवश्य दी है. जबकि Sunday को आसमान में आंशिक बादलवाही देखने को मिली, साथ ही रविवार को तेज धूप ने भी लोगों के पसीने छुड़ा दिए.
9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिस वजह से प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का Alert जारी किया गया है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 22 August तक बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग नें पंचकूला और यमुनानगर में विशेष वार्निंग दी है. लोगों को जितना हो सके नदियों नहरों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
हवाओं का रुख बदलने से मौसम में होगा परिवर्तन
मौसम विशेषज्ञों की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण हवाओं का रुख बदलेगा. पश्चिम से पूर्व की तरफ हवाओं का रुख होने के कारण मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक उत्तरी हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, कैथल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश का Alert जारी किया गया है.
लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
इसके अलावा हरियाणा के दक्षिण और दक्षिणी पूर्वी हिस्से के महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, नूँह, पलवल, Rohtak, पानीपत और सोनीपत में भी बारिश की संभावना जताई है. जबकी Hisar, फतेहाबाद, चरखी दादरी, Bhiwani, सिरसा और Jind मे भी बारिश की संभावना जताई गई है. एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिलेगा