Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
भिवानी, Haryana Weather Update :- कल हरियाणा प्रदेश में एक बार फिर से ओलावृष्टि देखने को मिली. बता दे कि सुबह से ही प्रदेश में बादल छाए हुए थे, दोपहर होते-होते बारिश और फिर ओलावृष्टि देखने को मिली. आसमान से जब ओले गिरने शुरू हुई तो थोड़े ही समय में जमीन बिल्कुल सफेद दिखाई देने लगी. अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि ओलावृष्टि की वजह से फसलों को कितना नुकसान हुआ है.
किसानों को डरा रही है बारिश
मौसम विभाग की तरफ से पहले ही ओलावृष्टि की आशंका जाहिर कर दी गई थी. रविवार यानि आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादलवाई देखने को मिल रही है, आसमान में छाए हुए बादल किसानों को डराने का काम कर रहे हैं.
कई जगहो पर तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
पश्चिम में विक्षोंभ के आंशिक प्रभाव की वजह से ही कल बारिश देखने को मिली, सुबह से ही बादल छाए हुए थे. दोपहर बाद तेज हवाएं भी चल रही थी, 2 बजे बादल गर्जना शुरू हुई और कुछ इलाकों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. इसी दौरान ग्रामीण इलाकों में कई जगह पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. आज भी प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से एक बार फिर से उसकी ठंड लोगों को परेशान करने लग गई है.