Haryana Weather: हरियाणा में 3 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी
चंडीगढ़, Haryana Weather :- हरियाणा में 3 दिन बाद मौसम बदल रहा है. मौसम में यह परिवर्तन एक्टिव हुए 2 पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा. इस दौरान 12 अप्रैल तक आंशिक रुप से बादल छाने व हवाएं चलने की संभावना बनी रहेगी. एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 13 April की रात से 16 अप्रैल के दौरान मौसम ज्यादा खराब होगा. बारिश के साथ ओले गिरने के आसार बन रहें है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की Speed से हवाएं चलेगी.
तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना
कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है , लेकिन रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है.12 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित उतरीं भारत में तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना बन रही है. कुछ स्थानों पर तों जबर्दस्त ओलावृष्टि व तुफानी बारिश देखने को मिल सकती है. हरियाणा में फिलहाल गर्मी का दौर जारी है.
फिलहाल गर्मी का दौर जारी
पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार हो गया है. सिरसा में दिन का पारा 39.6 डिग्री Record किया गया है. सिरसा के बाद महेंद्रगढ़ का 39.3 और फरीदाबाद का 39.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं राज्य में रात के तापमान में वृद्धि हुई है. फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 19.5 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, वहीं Bhiwani का 19.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.