HTET Admit Card: 2 और 3 दिसंबर को आयोजित होगी HTET परीक्षा, एडमिट कार्ड हुए जारी इस लिंक से करे डाउनलोड
कैथल, HTET Exam :- हरियाणा में वर्ष में एक बार हरियाणा पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई जाती है. अबकी बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को करवाया जाएगा. HTET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा 24 नवंबर 2023 को Admitt Card जारी कर दिए है.
परीक्षा को लेकर किए अहम फैसले
HBSE के द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड Board की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseh.org.in पर Upload कर दिए गए हैं. जिला उपायुक्त प्रशांत पवार ने 2 और 3 December को होने वाली परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों और केंद्र संचालकों के साथ बैठक की. इस बैठक में HTET की लिखित परीक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए है. इस दौरान फैसला लिया गया कि HTET की लिखित परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र वाले जिले में धारा 144 लागू रहेगी.
नकल रहित परीक्षा की जोरो शोरो से तैयारी
पारदर्शी और नकल रहित परीक्षा आयोजित करवाने के लिए DC द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं की गई है. उन्होंने कहां कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इतना ही नहीं सभी उड़नदस्ता अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट समय पर परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे. परीक्षार्थियों के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा 2 दिसंबर को शाम 3:00 बजे से 5:30 तक और 3 दिसंबर को सुबह 10:00 से लेकर 12:30 बजे तक और शाम 3:00 से शाम 5:30 बजे तक 3 शिफ्टो में आयोजित कराई जाएगी.
200 मीटर की दूरी तक लागू रहेगी धारा 144
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों में बताया गया है कि परीक्षा को बिना किसी रूकावट के पूरी करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके अलावा डीसी में बताया कि 200 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया नियमावली धारा 144 लागू रहेगी. कहीं पर भी पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित फोटो स्टेट की दुकाने भी परीक्षा समय में बंद रहेगी.