Charkhi Dadri News: हरियाणा की 106 साल की बुजुर्ग दादी ने देहरादून में दिखाया जलवा, 200 मीटर रेस में जीता गोल्ड मेडल
चरखी दादरी :- कौन कहता है कि आदमी बुजुर्ग होने के बाद कुछ नहीं कर सकता. आज भी कुछ बुजुर्ग पुरुष और वृद्ध महिलाएं ऐसी है जो उम्रदराज होने के बाद भी देश का नाम रोशन कर रही है. आज हम आपको एक ऐसी बुजुर्ग महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 106 वर्ष की Age होने के बाद भी हार नहीं मानी और प्रदेश के लिए मेडल जीतकर लाई है. हरियाणा के चरखी दादरी जिले की रहने वाली 106 वर्षीय रामबाई ने हरियाणा का नाम रोशन किया है.
अलग- अलग जगहों से भाग लेने पहुंचे खिलाड़ी
देहरादून में Monday को युवरानी महेंद्र कुमारी की मौजूदगी में 18वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता में अलग- अलग राज्य से खिलाड़ी भाग लेने आए थे. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 5 वर्ष की Age से लेकर 106 वर्ष की Age तक के करीब 800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे थे. खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हरियाणा के चरखी दादरी जिले की रहने वाली 106 वर्षीय रामबाई रही.
बुजुर्गों से युवाओं लेनी चाहिए प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान जगजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस National एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे 800 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष किसी न किसी राज्य में राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति Games में इतना जोश और दमखम दिखा सकते हैं तो युवाओं को भी इनसे प्रेरित होकर खेलो में अपना दमखम दिखाना चाहिए.
106 वर्षीय दादी रही आकर्षण का केंद्र
इस प्रतियोगिता में हरियाणा के चरखी दादरी जिले की 106 वर्षीय रामबाई आकर्षण का केंद्र रही. रमाबाई ने 100 और 200 मीटर की दौड़ में भाग लेकर Gold मेडल जीता. रामबाई के इस जोरदार प्रदर्शन के कारण सभी आश्चर्यचकित रह गए. वहां मौजूद सभी लोगों ने रामबाई की जीत पर तालियों से हौसला बढ़ाया. रामबाई के अलावा सरकारी नौकरी से रिटायर हरियाणा निवासी चक्रवर्ती अजय सिंह मलिक ने भी 3000 मीटर की वॉक में जीत प्राप्त करके Gold Medal हासिल किया. जबकि उनकी पत्नी रामरती देवी ने 3 किलोमीटर के वॉक में गोल्ड मेडल जीता.