हरियाणा के कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, जल्द पशुपालन विभाग में शामिल होंगी 200 पशु एंबुलेंस
चंडीगढ़ :- LUVAS हिसार के द्वारा भिवानी जिले के बहल में हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र की स्थापना की जा रही है. शनिवार को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र का शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. हरियाणा में अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर रहते है. प्रदेश सरकार किसानों और पशुपालकों की आर्थिक सहायता के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. वही जेपी दलाल का कहना है कि सरकार हमेशा से ही किसानों और पशुपालकों के हित में कार्य करती आई है.
पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री JP दलाल ने कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहां कि भिवानी जिले के बहल में बनने वाला सेंटर क्षेत्र के किसानों और पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. पशुपालको और किसानों को अब अपने पशुओं के उपचार के लिए हिसार जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि उनके पास बनने वाले इस सेंटर में पशुओं का इलाज करवा पाएंगे. इस Center पर पशुओं का एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, गायनी और सर्जरी भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की Income बढ़ाने, पशुपालन एवं मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.
खेती को बनाया जोखिम रहित- जेपी दलाल
जेपी दलाल ने बताया कि पशुपालन विभाग पुलिस PCR के डायल 112 की तर्ज पर 200 Animal एंबुलेंस तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों के लिए खुशी की बात है कि प्रदेश दुग्ध उत्पादन में देशभर में दूसरे नंबर पर आया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों की खाद, बीज जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने उत्पाद की MSP पर खरीद सुनिश्चित की है. साथ ही सरकार ने प्राकृतिक आपदा से खराब होने वाली फसलों का मुआवजा देकर खेती को जोखिम रहित बनाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर ETT तकनीक पर कार्य करते हुए ऐसी नस्ल के पशु तैयार किए जाएंगे जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो और साथ ही में नस्ल में भी सुधार हो.
20 से 24 घंटे बिना रुकावट के पहुंचाई जा रही बिजली
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने लोहारू क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए बड़ी संख्या में नहरों का निर्माण करवाया है. साथ ही पूरे हल्के में बिना रेटो में बढ़ोतरी किए 20 से 24 घंटे बिना कट के बिजली पहुंचाने का कार्य रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश का यह तीसरा पशु विज्ञान केंद्र है जहां पर पशुओं का इलाज किया जाएगा. विभाग अबतक 70 पशु चिकित्सा एंबुलेंस खरीद चुका है जबकि 130 एंबुलेंस भी जल्द खरीद ली जाएंगी. लुवास के अनुसंधान निदेशक डॉ नरेश जिंदल ने किसानो और पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और पशुपालकों को उनसे जुड़ने के लिए कहा.