केबीसी जूनियर में छाया हरियाणा का छोरा, बना उत्तर भारत का पहला करोड़पति
महेंद्रगढ़ :- आज हम आपको हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव पाली निवासी मयंक के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दे कि मयंक ने प्रतिष्ठित टीवी चैनल के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभा दिखाते हुए उत्तर भारत का पहला करोड़पति बनने का गौरव हासिल किया है. मयंक की इस उपलब्धि से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने फोन करके उन्हें बधाई दी.
महेंद्रगढ़ के मयंक ने किया पूरे प्रदेश का नाम रोशन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मयंक के पिता प्रदीप कुमार से बातचीत की और कहा कि आपके बेटे ने हमारे प्रदेश का नाम रोशन किया है. हम मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही CM की तरफ से जल्द ही उन्हें चंडीगढ़ आने का प्रस्ताव भी दिया गया. करोड़पति बनने के बाद जब मयंक अपने गांव पाली पहुंचे तो खुली जीप में बैठकर बाबा जयराम धाम तक यात्रा निकाली गई. उसके बाद गांव पाली में काफी खुशी का माहौल दिखाई दिया.
CM ने ट्वीट करके दी बधाई
आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉक्टर पवित्रा राव सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्रधानाचार्य डॉक्टर किशोर तिवारी सहित विद्यालय प्रबंधन की तरफ से बधाई दी गई. साथ ही प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट किया और मयंक के साथ-साथ उसके परिजनों को भी बधाई. सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति में मयंक का एपिसोड कल रात 9:00 बजे प्रसारित किया गया था.
इस प्रकार हुआ मयंक का चयन
मयंक ने पहला राउंड 11 से 16 सितंबर तक, इसके बाद 24 सितंबर को दूसरा राउंड पार किया. इसके बाद 8 व 9 अक्टूबर को तीसरा राउंड पार किया, जिसे पार करने के बाद मयंक को मुंबई में हॉट सीट मिली. केबीसी जूनियर के फाइनल में केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर अब मयंक एक-एक सवालों का सही जवाब दे रहे हैं, जिस वजह से वह करोड़पति भी बन गए हैं.