हरियाणा की गाय के दूसरे राज्यों मे भी हो रहे हैं चर्चे, 24 घंटे में 87 लीटर दूध देकर बनाया रिकॉर्ड
करनाल :- हरियाणा को शुरू से ही देश में पशुपालन में नंबर वन माना जाता है, जिसके चलते हरियाणा में कहावत है कि ” जहां दूध दही का खाना, ऐसा हमारा हरियाणा”. अब हरियाणा के करनाल के रहने वाले पशुपालक ने अपनी गाय के जरिए जो रिकॉर्ड बनाया है, उसकी चर्चा आजकल हर तरफ है.
24 घंटे में 87.740 लीटर दूध
हरियाणा के करनाल जिले के गांव झिंझाड़ी के पशुपालक सुनील और शैंकी की गाय ने राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में तीन दिवसीय मेले में 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है. सुनील ने कहा कि राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल के द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर से किसान अपने पशुओं को लेकर पहुंचे थे. वहां पर उनकी गाय ने 24 घंटे में 87 लीटर 740 ग्राम दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया है. वो अब दूध देने के मामले में एशिया की नंबर वन गाय बन चुकी है जिसने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध दिया है.
होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की है गाय
पशुपालक सुनील ने कहा कि उनकी गाय होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की है जिसने ये रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपनी गाय का नाम सोनी रखा हुआ है. उन्होंने इसकी अच्छे से देखभल की है जिसकी नतीजा है कि वो आज रिकॉर्ड दूध देकर एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
चार पीढ़ियों से पाल रहे गाय
सुनील ने बताया कि उनका परिवार लंबे अरसे से पशुपालन करता आ रहा है. पहले वे अपने घर पर ही पशुओं को रखते थे. लेकिन साल 2014 में उन्होंने दो डेरी फार्म बनाए और अब उनके दोनों डेरी फार्म पर 195 के करीब छोटे-बड़े पशु हैं.