Sonipat News: हरियाणा के गन्नौर मे बन रही है भारत की अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी, एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए मिलेगी टैक्सी सुविधा
सोनीपत :- हरियाणा सरकार प्रदेश को विकासशील बनाने के लिए निरंतर प्रयत्न कर रही है. हरियाणा प्रगति के पथ पर आगे तभी बढ़ेगा जब देश में लोगो के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय फल, फूल एवं सब्जी बागवानी मार्केट स्थापित की जा रही है. यह मंडी गन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बनाई जा रही है. इस मंडी के निर्माण से विभिन्न राज्यों का प्रदेश के साथ व्यापार बढ़ेगा, जिससे लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे.
बागवानी मंडी में की जाएंगी ये सुविधाएं
एशिया की इस मंडी में देशभर के 14 राज्यों से माल पहुंचेगा. मार्केट परिसर में पानी की निकासी के लिए सीवर ट्रीटमेंट Plant, कूड़ा प्रबंधन के लिए सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट Plant और पेयजल की सुविधा के लिए वाटर ट्रीटमेंट Plant बनाएं जाएंगे. इसके अलावा मंडी में बिजली व्यवस्था का होना बेहद जरूरी है, ताकि किसान किसी भी समय आए तो बिजली संबंधी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसलिए बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 नए बिजली घर बनाए जाएंगे.
मंडी में बनाए जाने के अलग- अलग शेड
गन्नौर की इस अंतरराष्ट्रीय बागवानी Market में 17 बड़े शेड बनाएं जाएंगे. जिसमें फूल मार्केट व फिश मार्केट मनाई जाएगी. इसके अलावा इसमें Onion, आलू, टमाटर, Fruits, फूल और सब्जियों की मार्केट बनाई चाहिए. वही किसान बाजार के लिए अलग शेड की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा वाहनों के पार्किंग और मरम्मत के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इस मार्केट में सबसे बड़ी सुविधा यह रहेगी कि अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के लिए इसमें आवास की सुविधा भी होंगी.
आपातकालीन स्थिति के लिए बनाया जाएगा फायर स्टेशन
एशिया की यह अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी करीब 544 एकड़ में बनाई जाएगी. इसमें किसानों से लेकर कर्मचारियो तक की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. मंडी में टैक्सी Stand और कैब सर्विस की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही इसमें मोबाइल रिटेनिंग, मिनी स्टॉल, बूथ की Shop भी बनाई जाएंगी. इसके अलावा इसमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए फायर स्टेशन, डॉरमेट्री, और पुलिस स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा. एशिया कि यह पहली ऐसी मंडी है जिसे सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया जाएगा.