हरियाणा के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एक फिर किया कमाल, ओलंपिक चैंपियन में जीता सवर्ण पदक
चंडीगढ़ :- आप सभी लोगों ने Golden Boy का नाम तो सुना ही होगा. गोल्डन ब्वॉय यानी कि नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. इन्होंने ओलंपिक में भारत को भाला फेक में Gold मेडल दिलाया था. हरियाणा के साथ-साथ इन्होने पूरे भारत वासियों को खुद पर गर्व करने का अवसर दिया था. अब हरियाणा के गोल्डन ब्वॉय ने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा ही प्रदर्शन करके दिखाया है.
सीएम ने ट्वीट कर दी नीरज चोपड़ा को बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से ट्वीट करके नीरज चोपड़ा को बधाई दी गई है. बता दे कि नीरज चोपड़ा ने Diamond League 2023 में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंक प्रथम स्थान हासिल किया है. इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से नीरज चोपड़ा को बधाइयां दी गई है. साथ ही ट्वीट में लिखा गया कि आप दूसरे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनते रहे और देश का नाम रोशन करते रहे, मैं ऐसी ही कामना करता हूं.
हरियाणा के बेटे, गोल्डन बॉय, ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।#DiamondLeague2023 में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंक प्रथम स्थान हासिल करने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ।
आप दूसरे युवा खिलाड़ियों के… pic.twitter.com/9eQFvRyqTe
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 6, 2023
कौन है नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा भारत के जेवलिन थ्रो यानि कि भाला फेंक के खिलाड़ी है. जिन्होंने Tokyo Olympics 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन जैवलिन थ्रो करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इन्होने अपना एवं भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है. इन्होंने फाइनल में अपने पहले ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी फेंक कर एक रिकॉर्ड सेट कर लिया था, जिसे कोई भी पार नहीं कर सका. इस प्रकार इन्होंने ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाया.