यमुनानगर न्यूज़

Birth Certificate: हरियाणा का स्वास्थ विभाग होगा और भी हाईटेक, अब बच्चा पैदा होने के 24 घंटे में मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

सोनीपत :- जब भी परिवार में नए बच्चे का जन्म होता है तो अस्पताल की तरफ से बच्चे का Birth Certificate जारी किया जाता है. पहले बच्चे का Birth Certificate बनवाने के लिए माता- पिता को अस्पताल, कोर्ट- कचहरी के कई चक्कर लगाने पड़ते थे. तब जाकर बच्चे का Birth Certificate बनता था. परंतु अब हरियाणा सरकार गुरुग्राम और रेवाड़ी जिले की भांति Sonipat जिले के नागरिक अस्पताल में बच्चे के जन्म के 24 घंटे के अंदर- अंदर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm 2

24 घंटे में जन्म प्रमाण पत्र तैयार होकर पहुंचेगा घर 

हरियाणा सरकार के द्वारा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत 21 दिन पश्चात दिए जाने वाले जन्म प्रमाण पत्र का समय घटाकर 24 घंटे किया गया है. अब मात्र 24 घंटे में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र तैयार होकर आ जाएगा. गुरुग्राम और रेवाड़ी जिले की भांति सोनीपत जिले में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है. Friday को सोनीपत जिले के नागरिक अस्पताल में पहले दिन ही 13 नवजात शिशुओं के जन्म के 24 घंटों के भीतर उनके परिजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए दिए गए. जन्म मृत्यु विभाग के रजिस्ट्रार डॉ संदीप लठवाल ने बताया कि अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 24 घंटे में प्रमाण पत्र जारी किया जाना ही काफी है.

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की परेशानी से मिलेगा छुटकारा

डॉ. संदीप लठवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाते समय माता- पिता गलत Detail जमा करवा देते हैं. जिस इलाके में बच्चे का जन्म होता है केवल उसी इलाके में बच्चे का नाम दर्ज करवाया जाता है. सोनीपत के नागरिक अस्पताल में प्रत्येक महीने करीब 300 डिलीवरी होती है. डिलीवरी के बाद जच्चा व बच्चे को अस्पताल में कम से कम 24 घंटे के लिए भर्ती किया जाता है. Friday को अस्पताल प्रशासन की तरफ से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे.

13 महिलाओं को जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र 

जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को अस्पताल में करीब 13 महिलाओं संगीता, पूजा, नीतू, रजनी, ममता, भारती, अलका, संजोग, स्वाति, मनीषा और रोमन को उनके बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए. जिला नागरिक अस्पताल के रजिस्ट्रार डॉ संदीप लठवाल ने बताया कि सोनीपत जिले के लोगों की परेशानी दूर करने के लिए डिलीवरी के 24 घंटे में जन्म प्रमाण पत्र देने की योजना शुरू की है. वही आने वाले समय में Private और सरकारी दोनों अस्पतालों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button