करनाल न्यूज़

हरियाणा के JBT टीचर ने किया कमाल, एथलेटिक्स गेम्स में जीता एक गोल्ड और 2 ब्रांज

घरौंडा :- हाल ही में गोवा में पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में JBT टीचर मुकेश धानिया ने एक Gold और दो Bronze मेडल अपने नाम किए.  मुकेश ने 400 मीटर Race में गोल्ड मेडल व 100 और 200 मीटर रेस में कांस्य पदक जीते. इससे पहले भी मुकेश धानिया National Games में हिस्सा ले चुके हैं और कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं.  घरौंडा की नसीब विहार कालोनी के निवासी मुकेश मूलत:  हसनपुर गांव के रहने वाले है. रविवार को हसनपुर के ग्रामीणों द्वारा बसताड़ा चौक पर मुकेश का शानदार स्वागत किया गया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

FotoJet 66 compressed

29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित हुए थे खेल

आपको बता दें कि पिछले महीने 29 जनवरी से 2 फरवरी तक गोवा के GMC एथलेटिक स्टेडियम बंबोलिम एंड पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मपूसा में पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया-2023 Intetnational Games आयोजित किए गए. इन खेलों में श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांगला देश, रोमानिया व अन्य देशों के कई अध्यापकों ने Participate किया. फुरलक गांव के Primary स्कूल में जेबीटी टीचर के पद पर कार्यरत नसीब विहार कालोनी घरौंडा निवासी मुकेश धानिया ने भी भाग लिया. बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए मुकेश ने  400 मीटर रेस में एक गोल्ड और 200 व 100 मीटर रेस में एक-एक ब्रांज मेडल अपने नाम क्या.

 युवाओं को किया प्रोत्साहित

मुकेश ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा किउन्होंने युवाओं को  नशे से दूर रहना चाहिए और उन्हें खेलों में हिस्सा लेना चाहिए. ऐसा करना हमारे स्वास्थ्य के लिए तो लाभकारी होगा ही साथ ही साथ हम अच्छा प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि युवा अच्छा प्रदर्शन करके खेल में भी अपना करियर बना सकते हैं.

 गांव वालों को मुकेश पर गर्व

गांव के सरपंच जगबीर सिंह व जितेंद्र कमांडो ने कहा कि मुकेश कुमार ने गांव का ही नहीं बल्कि प्रदेश को भी गर्वान्वित  किया है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर नौकरी में आने के बाद खेलों की तरफ  इतना ध्यान नहीं रहता लेकिन मुकेश आज भी खेलों में आगे बढ़ रहा है और हरियाणा का सम्मान बढ़ा रहा है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button