चंडीगढ़

हरियाणा के नए DGP शत्रुजीत कपूर ने पद सँभालते ही लिया बड़ा एक्शन, अब पुलिसकर्मियों को करनी होगी ये ट्रेनिंग

चंडीगढ़ :- हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ आकर बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के  महानिदेशक पद के लिए शत्रुजीत कपूर को नियुक्त किया. पुलिस विभाग में नए महानिदेशक पद पर शत्रुजीत कपूर की तैनाती होते ही कई बड़े बड़े Police अधिकारियों में हलचल पैदा हो गई. एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक पद पर रहते हुए शत्रुजीत कपूर ने 200 भ्रष्ट अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा. शत्रुजीत कपूर ने अपने कार्यकाल की कई प्राथमिकताएं गिनाई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
IPS Shatrujeet Kapoor Biography in Hindi
IPS Shatrujeet Kapoor Biography in Hindi

तत्काल की जाएगी कार्यवाही  

शत्रुजीत कपूर ने Media से बातचीत करते समय बताया कि उनकी प्राथमिकताएं क्या-क्या होगी. उन्होंने कहा कि केवल वर्दी और डंडा उठाने से हुनर नहीं आता, बल्कि अपने द्वारा किए गए कार्यों से स्वयं को साबित करना होता है, इसलिए उनकी प्राथमिकता ट्रेनिंग पर रहेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि समस्याओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है इसलिए हम लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्यवाही पर गौर करेंगे.

कुछ वर्गो पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत  

DGP बनने के बाद पंचकूला Police मुख्यालय में मीडिया से वार्तालाप के दौरान शत्रुंजीत कपूर ने बताया कि वह कोर पुलिसिंग क्षेत्र की बेहतरी के लिए पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे. इससे वह राज्य व समाज में अच्छा कार्य कर सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ऐसे वर्ग के लोग भी होते हैं, जिन पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है जैसे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं. अपराधियों के निशाने पर सबसे पहले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ही होती हैं.

अच्छा काम करने वालों की की जाएगी प्रशंसा 

इसके अलावा कपूर ने बताया बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों के साथ साथ SC और अल्पसंख्यक वर्गों की समस्याओं को भी दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी. पुलिस विभाग में अच्छा काम करने वालों की प्रशंसा की जाएगी और जिन अधिकारियों के काम में सुधार की जरूरत महसूस होगी उस पर ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे देश की बेटियां आज के समय में सुरक्षित नहीं है, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता रहेगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button