हरियाणा अब मौसम लेगा करवट, आज रात से इन जिलों में हो सकती है बरसात
चंडीगढ़ :- पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बुधवार को न्यूनतम तापमान मे तकरीबन 2.8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. जिस वजह से अब सर्दी की ठंड लोगों को परेशान करने लगी है. बता दे कि प्रदेश का महेंद्रगढ़ जिला हिमाचल प्रदेश के शिमला और जम्मू से भी ज्यादा ठंडा रहा. महेंद्रगढ़ के Minimum Temperature में 3.7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई.
हरियाणा मे कैसा रहेगा मौसम का हाल
वही हिसार के बालसमंद क्षेत्र का न्यूनतम तापमान भी काफी कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में आपको भारी कोहरा देखने को मिल सकता है जिस वजह से दृश्यता भी काफी कम हो जाएगी. अब आने वाले कुछ दिन प्रदेश के लोगों को भयंकर ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 22 दिसंबर की रात से आंशिक बादलवाई की वजह से कुछ जिलों में बरसात भी देखने को मिल सकती है.
नारनौल मे दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
साथ ही शीत लहर चलने से ठंड और बढ़ने की संभावना है.प्रदेश के नारनौल में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया,वहीं गुरुग्राम में भी तापमान मे 2.8 डिग्री तक नीचे पहुंच गया. पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जिस वजह से तापमान मे और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा भी प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में कमी दर्ज की गई.