लाइफस्टाइल

Courier Service Fraud: क्या आपको भी मिला है बिना मंगाए कूरियर? इस धंधे के पीछे चल रहे खेल को जान हो जाओगे हैरान

नई दिल्ली, Courier Service Fraud :- आजकल देश में साइबर क्राइम काफी बढ़ चुका है. ठग नए-नए तरीके अपना कर Froud कर रहे हैं और नादान लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार आपके फोन पर कॉल आती है कि हम बैंक से बोल रहे हैं और हमें आपके Account से संबंधित जानकारी चाहिए. जैसे ही आप उनके साथ अपनी जानकारी साझा करते हैं आपका अकाउंट खाली हो जाता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Courier

Courier कंपनियों के ब्रांड वैल्यू का इस्तेमाल कर रहे ठग 

अब ये ठग देश की बड़ी कूरियर कंपनियों के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे है. इस नए तरह के Scam की जानकारी जेरोधा के को- फाउंडर नितिन कामथ द्वारा साझा की गई है. कामथ ने Twitter के जरिये बताया कि कैसे ठग अब लोगों को डराकर पैसे लूट रहे हैं. धोखेबाज फैडएक्‍स (FedEx), ब्‍लू डार्ट (Blue Dart) आदि जैसी प्रतिष्ठित कूरियर कंपनियों के ब्रांड वैल्यू का Use करके लोगों को अपना शिकार बना रहे है.

सहकर्मी के साथ हुआ फ्रॉड

नितिन कामथ ने अपने एक ट्वीट में बताया कि उनके साथ काम करने वाले सहकर्मी के साथ भी इसी तरह का धोखा हुआ है. कामथ ने लिखा, “इस वक्त FedEx, Blue Dart और अन्य कूरियर कंपनियों के नाम पर एक बड़ा Scam हो रहा है, इससे आपको सावधान रहने की जरूरत है. एक सहकर्मी को एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि वह FedEx से बात कर रहा है. उसने कहा कि FedEx में उसका एक पार्सल पुलिस ने पकड़ लिया है, क्योंकि उसमें ड्रग्स पाया गया है.”

पुलिसकर्मी होने का किया दावा 

नितिन कामथ ने आगे लिखा कि क्‍योंकि उसके सहकर्मी ने ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म से कुछ चीजें मंगवाई थी,जो कूरियर से आने वाली थी, इसलिए वह घबरा गया. इसके बाद उसे पुलिसकर्मी होने का दावा करने वाले शख्स ने Video Call भी किया और एक Official दिखने वाला लेटर भी दिखाया. उसने कहा कि वह Parcel को तब छोड़ेगा ज़ब उसे बदले में कुछ पैसे मिलेंगे. पैसे भेजने के लिए उसने बैंक Details भी दिए. उस फर्जी पुलिसकर्मी के पास सहकर्मी का आधार नंबर भी था, जिसके कारण सहकर्मी को लगा कि वह व्यक्ति सच में ही पुलिस वाला है. ऐसे में उसने घबराकर पैसे भेज दिए.

जल्दी घबराने वाले लोगों को बनाते हैं अपना शिकार 

जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ की तरफ से इस तरह के फ्रॉड से बचने का तरीका भी साझा किया गया. उन्होंने बताया कि यदि कभी कोई ऐसी Situation आ जाए तो पैसे भेजने के अपेक्षा कहना चाहिए कि आपका वकील इस बारे में बात करेगा. ज्यादातर फ्रॉड करने वाले ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं जो जल्दी से विचलित हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप वकील की बात करते हैं तो फ्रॉड करने वाले आपसे ज्‍यादा बात नहीं करेंगे और इस प्रकार आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button