HBSE Admit Card 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड, इस प्रकार करें डाउनलोड
चंडीगढ़ :- हरियाणा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं ओपन स्कूल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए गए हैं. बता दे कि बोर्ड ऑफ एजुकेशन हरियाणा ने 16 फरवरी को फ्रेश, सिटीपी, रिअपीयर, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय और मर्सी चांस परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं की ओपन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए. इस एडमिट कार्ड को Download करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट bseg.org.in पर जाना होगा. बता दे कि Haryana Open School की परीक्षाएं 27 February से 28 March तक आयोजित करवाई जाएगी.
HOS ने जारी किए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड
वही 10वीं व 12वीं की नियमित परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 20 February को जारी किए जा सकते हैं. हरियाणा ओपन स्कूल दसवीं की परीक्षा में कुल 39,946 उम्मीदवार कक्षा दसवीं के परीक्षा में देंगे, जिसमें 24,172 लड़के और 15774 लड़कियां हैं. वही 12वीं की परीक्षा 33,294 विद्यार्थी देंगे, जिसमें 21725 लड़के और 11569 लड़कियां शामिल हैं. 10वीं और 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से लेकर 3:30 तक रखा गया है.
30 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्रों पर
उम्मीदवार को अपने मूल आधार कार्ड और रंगीन प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. सभी उम्मीदवारों के को सलाह दी गई है कि वह एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट A4 साइज में निकलवाए. उसके बाद आप सभी डाक्यूमेंट्स की अच्छी प्रकार से जांच कर ले, यदि किसी प्रकार की कोई गलती है, तो आप 21 फरवरी तक उसे ठीक करवा सकते हैं. उसके बाद उसमें किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा.