HBSE Board Exam: हरियाणा बोर्ड ने जारी की 10th और 12th परीक्षा के लिए डेट शीट, अभी यहाँ से करे चेक
भिवानी, HBSE :- जैसा कि आप जानते ही हैं कि हरियाणा में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं. जल्द ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाए 20 October 2023 से आयोजित कराई जा रही है.
20 अक्टूबर से शुरू होंगी पूरक परीक्षाएं
20 अक्टूबर को आयोजित कराई जाने वाली पूरक परीक्षाओं की Exam तिथि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. पूरक परीक्षाओं का विद्यार्थी पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, विद्यार्थियों के इंतजार को खत्म करते हुए बोर्ड ने आधिकारिक Website पर पूरक परीक्षा की तिथि डाल दी है. यह परीक्षाएं 8 नवंबर तक जारी रहेगी. परीक्षा का समय दोपहर 2:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक रहेगा.
इन तिथियों को करवाया जाएगा परीक्षाओं का आयोजन
बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर सीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) रि- अपीयर, CTP अतिरिक्त विषय में अंक सुधार विषय की परीक्षा 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 8 नवंबर तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 20 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 20 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी.